सख्ती: बगावती सदस्यों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता…..
राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान को पिछले दिनों में राजकीय अध्यापक संघ से निष्कासित करने हल्ले पर बगावती सदस्यों पर कार्रवाई होने वाली है। इस बारे में राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान का कहना है कि
इस विषय के संबंध में मंगलवार देर रात को हुई हुए वेबीनार में लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें बड़ा निर्णय लिया गया है। इस वेबीनार में बगावती सदस्यों पर चर्चा हुुई।और शामिल हुए जिला के पदाधिकारियों ने कहा कि जिन 6 लोगों ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश अध्यक्ष का निलंबन करने की बात की है। उसके प्रति वे रोष प्रकट करते हैं और वेबुनार में एक स्वर में कहा गया कि उनका ये असंवैधानिक कदम है। उनका कहना है कि जब भी प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की बात होती है तो सबसे पहले जनरल हाउस कॉल की जाती है और वहीं पर इसका प्रस्ताव लाया जाता है। वेबीनार में शामिल हुए जिला के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से इनसे लोगों ने प्रदेश के अध्यक्ष को हटाने की बात की है, एक तरह से उन्होंने सरकार का नुमाइंदा बनके कार्य किया है। और शिक्षकों की एकता को तोड़ा है।
बॉक्स
वेबीनार में ये लिया बड़ा निर्णय
इस वेबीनार में यह निर्णय लिया गया कि प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाए और इन लोगों पर गैर कानूनी तरीके से काम करने के लिए कानूनी कार्यवाही की जाए इसके लिए विरेंद्र चौहान को अधिकृत किया गया है। जिस पर जल्द कार्रवाई होने वाली है।
असर टीम से भारती शर्मा की रिपोर्ट


