विशेष

एचआरटीसी के 50 वर्ष: अनेकों कर्मचारियों ने संस्था के लिए अपना जीवन दिया

एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रबन्धन की ओर से शिमला में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा था परन्तु किन्ही कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया है

No Slide Found In Slider.

  एचआरटीसी के अन्य अहम कार्यक्रम होंगे आयोजित

No Slide Found In Slider.

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की एक वर्चुअल बैठक अध्यक्ष श्री मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्यलाहकार श्री समर चौहान, उपाध्यक्ष श्री खेम चन्द, सचिव श्री खेमेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द एवम् सर्व श्री जिया लाल ठाकुर, मिलाप चन्द, पदम सिंह, बाल कृष्ण, हितेंद्र कंवर, गोपाल लाल, देवी चन्द, प्रेम सिंह, केशव वर्मा, ऋषि लाल, संजय बड़वाल, संजीव कुमार, पूर्ण चन्द, हरी कृष्ण, मनोज कुमार ने भाग लिया तथा निर्णय लिया गया है कि 02.10.2024 को एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रबन्धन की ओर से शिमला में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा था परन्तु किन्ही कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि एकदम से बड़े कार्यक्रम को नही किया जा सकता इसलिए संयुक्त समन्वय समिति ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक यूनिट के कर्मचारी 02.10.2024 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 तक अपने-अपने यूनिटों में प्रसाद बनाकर बस अड्डों पर यात्रियों में वितरण करेंगे एवं एचआरटीसी की 50वीं वर्षगांठ के बारे में बताएं और छोटी सभाओं के माध्यम से एचआरटीसी में अपने-अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करेंगे

No Slide Found In Slider.

एवं भविष्य में एचआरटीसी की उन्नति एवं प्रगति के लिए क्या-क्या किया जा सकता है उस पर चिन्तन करेंगे। निर्णय लिया है कि उस दिन हम अपनी किसी भी मांग पर चर्चा ना कर सिर्फ और सिर्फ एचआरटीसी की उपलब्धियों एवं भविष्य की चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए पर चिन्तन करेंगे।

क्योंकि इन 50 वर्षों में अनेकों कर्मचारियों ने संस्था के लिए अपना जीवन दिया है। उन सभी के समर्पण का स्मरण करते हुए हमें 50 वर्ष के इस स्वर्णिम काल को याद करना है। इस अवसर पर हमारा एचआरटीसी से सेवानिवृत कर्मचारियों से भी आग्रह रहेगा कि वे भी जो उन्हें नजदीक का यूनिट पड़ता हो उस यूनिट में पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल हों ताकि सभी मिल जुलकर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close