जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय Mundoo का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय Mundoo का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा
कुश्ती.में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में देहा ब्लॉक छात्राओं और छात्रों में प्रथम स्थान पर रहा जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय Mundoo के 10 खिलाडियों ने गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन तो किया और अपनी पंचायत Mundoo का नाम रोशन के साथ तहसील theog का नाम भी रोशन किया और जूडो में भी राजकीय उच्च विद्यालय Mundoo के 3 छात्र और 1 छात्रा नें गोल्ड मेडल हासिल किया स्कूल के 10 खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है बचों की कामयाबी का श्रेय स्कूल के मुख्याध्यापक श्री ईश्वर दत्त शर्मा ने स्कूल के शारीरिक शिक्षक अमर वर्मा को दिया है ईश्वर दत्त शर्मा ने कहा के अमर वर्मा कुश्ती के राष्ट्रीय स्तर के बहुत अच्छे कोच है प्रैक्टिस के time बचों को 12 घंटे दिन में प्रशिक्षण देते है और कुश्ती में 2023 में भी हमारे स्कूल ने राज्य स्तर पर 5 पदक जीते थे और इस साल हमारे स्कूल के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे सभी खिलाडियों को बहुत-बहुत बधाई


