पर्यावरण

स्वच्छता जागरूक रैली निकाली

 

: राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024, अभियान के अंतर्गत कार्यालय परिसर की साफ सफाई तथा जागरूकता रैली का आयोजन।

शिमला, दिनांक 17/09/2024: राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा दिनांक 17 सितम्बर, 2024 को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत कार्यालय परिसर, शिमला में विशेष सफाई अभियान तथा कार्यालय परिसर से बालुगंज बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान, 2024 के अंतर्गत दिनांक 14 सितम्बर, 2024 से 2 अकतूबर, 2024 तक स्वच्छता से संबंधित भिन्न – भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अजय कुमार कुमावत, उप निदेशक, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) ने किया। इस अवसर पर सहायक, निदेशक दिवान चंद ठाकुर ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को जीवन में स्वच्छता के महत्व बारे बताया व इसके प्रति सचेत रहने का आह्वान किया।

सफाई अभियान एवं जगरुकता रैली का आयोजन सफल रहा तथा इसमें सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close