प्राथमिक सहायक शिक्षक से जेबीटी के पद पर नियमित हुए सभी शिक्षकों के कन्फर्मेशन आदेश जल्द से जल्द जारी किए जाएं

शिक्षा खंड सराहन के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षक संघ सराहन में वार्षिक आम सभा का आयोजन संघ के प्रधान ओम प्रकाश नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधान ओम प्रकाश नेगी ने अपने कार्यकाल में विगत वर्ष की उपलब्धियों को सभी शिक्षकों के साथ सांझा किया। सभी शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ सराहन की उपलब्धियों की भरपूर सराहना की।

प्रधान ओम प्रकाश जी ने शिक्षा खंड सराहन को प्रदेश के अग्रणी खंडों में शामिल करने के लिए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यदि आज प्रदेश स्तर पर सराहन का नाम है तो इसके पीछे सराहन के प्रत्येक शिक्षक की कड़ी मेहनत है। बैठक में सर्व सहमति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए।
1. प्राथमिक सहायक शिक्षक से जेबीटी के पद पर नियमित हुए सभी शिक्षकों के कन्फर्मेशन आदेश जल्द से जल्द जारी किए जाएं।
2. जिला शिमला में जेबीटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची विलम्ब बनाई जाए।
3. शिक्षकों डेपुटेशन के दौरान को मिलने वाले टी ए और डी ए को पूर्व की तरह रखा जाए।
4. लंबित डी ए और पे एरियर को बहाल करने के लिए जल्दी सार्थक प्रयास किया जाए।
5. प्राथमिक विद्यालय धौना जो विगत एक वर्ष से अध्यापक रहित है में जल्दी ही जेबीटी शिक्षक की नियुक्ति की जाए।
6. शिक्षा खंड सराहन के अन्तर्गत भौगोलिक स्थिति और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जीपीएस निन्वी छलाडि और जीपीएस डुगीसेरी को मर्ज करने पर सरकार पुनर्विचार करें।
महासचिव चमन और भूतपूर्व प्रधान सराहन श्री चंद्र प्रकाश ने शिक्षकों की सभी समस्याओं को पटल पर रखा तथा वर्तमान प्रधान ओम प्रकाश जी ने सभी मुद्दों को विभाग और सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का संकल्प लिया।
अंत में प्रधान श्री ओम प्रकाश जी ने माननीय शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर और शिक्षा सचिव श्री राकेश कंवर द्वार शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की सराहना करने का प्रस्ताव सदन में पेश किया तथा सभी शिक्षकों से नवंबर में होने वाले परख 2024 के लिए बच्चों की तैयारी करवाने का आह्वाहन किया। आमसभा में पीटीएफ सराहन के पद्दाधिकारी महासचिव चमन, कैशियर संदीप, सीनियर उप प्रधान सुंदर भलई, महालेखाकार बंसी टेक्ता, महिला विंग प्रधान उपासना चौहान, नेत्र प्रभा, सरस्वती, पार्टी प्रबंधन अध्यक्षा धर्मा देवी और सराहन से महिला विंग की शान और राष्ट्रीय स्तर पर काउंसलर ममता नेगी के साथ साथ 130 शिक्षकों ने भाग लिया।




