भाजपा सांसद कंगना राणोत द्वारा किसान आंदोलन पर बेबुनियाद बयान की निन्दा

हिमाचल किसान कांग्रेस के पूर्व महासचिव डाक्टर दिनेश कुमार ने मण्डी लोक सभा सीट से भाजपा सांसद कंगना राणोत द्वारा किसान आंदोलन पर बेबुनियाद बयान की निन्दा करते हुए कहा कि सांसद कंगना राणोत ने उस किसान आंदोलन पर उंगली उठाई है जिसमें किसान केंद्र की बीजेपी सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अपना वाजिब हक मांग रहे थे और उस दौरान क़रीब 700 किसानों को अपनी जान भी गवानी पड़ी थी। उन्होने कहा किसानों की इस शहादत का भाजपा ने अब तक सम्मान करना तो दूर की बात पर उस पार्टी की सांसद कंगना राणोत ने किसान आंदोलन में बलात्कार होने का आपत्तिजनक बयान देकर किसानों का अपमान किया है इसलिए गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योकि देश का किसान यह जानना चाहता है कि क्या वो इस बयान से सहमत हैं ? अगर सहमत है तो स्पष्ट करें कि कहाँ लाशें टांगी गई और कहाँ बलात्कार हुए ? ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देना क्या एक सांसद को शोभा देता है, जिससे देश मे अस्थिरता का माहौल बने इसलिए भाजपा को इस पर अपना रूख स्पष्ट करते हुए कडा संगयान लेना चाहिए



