वेटेरिनरी फार्मासिस्ट का पदनाम बदलो

आज दिनाक 26/8/2024को पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ (पेरा वेट) जिला शिमला की बैठक जिला अध्यक्ष दिग्विजय ऑक्टा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।इस बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। पैरावेटस की विभिन्न मांगो वा समस्याओं पर चर्चा करने के उपरांत एक मांग पत्र तैयार किया गया जिसमें वेटेरिनरी
फार्मासिस्ट का पदनाम बदलने बारे, कॉन्ट्रैक्ट पर दो साल पूरा करने वाले वेटेरिनरी फार्मासिस्ट (कॉन्ट्रैक्ट) को सितंबर में रेगुलर करने बारे l पंचायत वेटेरिनरी असिस्टेंट का मानदेय समय पर प्रदान करने बारे, LN2 गैस की सप्लाई सुचारू रूप से देने बारे , सर्विस बुक अपडेट करने तथा अन्य विषयों पर विचार विमर्श उपरांत मांग पत्र तैयार किया गया l
अध्यक्ष दिग्विजय ऑक्टा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव जिंटा तथा महासचिव चेतन शर्मा ने कहा की इस 16 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निकट भविष्य में उपनिदेशक जिला शिमला के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में महासचिव चेतन शर्मा, कोषाध्यक्ष हरी कृष्ण, बांका राम मुख्य सलाहकार, पवन ठाकुर कानूनी सलाहकार, इंदर मोहन, उत्तम ठाकुर उपाध्यक्ष, योगिंदर कुमार संयुक्त सचिव, नील कुमार संयुक्त सचिव, भरत शर्मा ,हरीश कुमार, कल्याण ठाकुर बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे l बैठक में विशेष रूप से राज्य कार्यालय सचिव राकेश भी उपस्थित रहे l



