विविध

संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने 1 दिन के वेतन को आपदा राहत कोष के लिए काटने के फैसले का स्वागत किया : चौहान

 

संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान तथा संयुक्त कर्मचारी महासंघ के महासचिव व बिजली बोर्ड एंप्लाइज यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा तथा सयुक्त कर्मचारी महासंघ के वित्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम संघ के महासचिव खैमेंद्र गुप्ता एवं संयुक्त कर्मचारी महासंघ के मुख्य सलाहकार व एनजीओ फेडरेशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सहित संयुक्त कर्मचारी महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने एक संयुक्त बयान में सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें प्रदेश के सभी विभागों ,बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों से 1 दिन का वेतन हाल ही में हुई त्रासदी के कारण आपदा राहत कोष में जमा करने की बात कही गई है कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने कहा है कि संघ ने 12 july को सोशल मीडिया के फेसबुक पर हिमाचल कर्मचारी मंच जिसके सदस्यों की संख्या 182000 है तथा हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिसके सदस्यों की संख्या 83000 है के माध्यम से एक अपील की थी और यह जानने की कोशिश की थी कि इस आपदा की स्थिति में क्या हिमाचल के सभी कर्मचारियों को 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर इस आपात स्थिति में हिमाचल सरकार के साथ अपना सहयोग देना चाहिए इस फेसबुक पोस्ट पर कर्मचारियों की तरफ से 90% सुझाव आए थे कि सरकार को स्वयं 1 दिन का वेतन सभी कर्मचारियों से काट लेना चाहिए और किसी को भी इसमें आपत्ति नहीं है क्योंकि इससे पहले भी आपदा की स्थिति में ऐसा सरकारों के द्वारा किया गया है और हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग करना चाहते हैं इस स्थिति को हमने माननीय मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों व मंत्रिमंडल के सम्मान्नीय सदस्यों के साथ शेयर भी किया था और अपील की थी कि सरकार को स्वय ही 1 दिन के वेतन कटौती के आदेश जारी करने चाहिए जिससे एक बड़ा अमाउंट राहत कोष में जमा हो सके इस संदर्भ में आज हिमाचल सरकार के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसका संघ स्वागत करता है और साथ ही यह भी सुझाव देता है कि हिमकोष के ई पोर्टल में ही आपदा राहत कोष डिडक्शन का पोर्टल बना दिया जाए जिससे स्वता ही सभी कर्मचारियों की deduction इस पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित हो सके l

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close