पर्यावरण

आज विश्व ओजोन दिवस…

हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकॉस्ट) शिमला ने आज विश्व ओजोन दिवस आनंदपुर ग्राम पंचायत शोघी में निर्माणाधीन (under comtrmction) विज्ञान केंद्र ( center for science learning + creativity ) ग्राम बड़ोग में पौधा-रोपण करके मनाया गया। इसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।  निशांत ठाकुर संयुक्त सदस्य सचिव (हिमकॉस्ट) मुख्य अतिथि ने स्वयं पौधे लगाकर विश्व ओजोन दिवस तथा प्रकृति के संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस का थीम “मॉनिटरियल प्रोटोकॉल” हमे हमारे भोजन और टीको को ठंडा रखना है। जैसे कि जलवायु परिवर्तन को धीमा करना और ठंडे क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने में मदद करना जो खाद्य सुरक्षा में योगदान देता है। इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान हिमकॉस्ट तथा पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायत में चलाया गया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती सुनीता देवी ने पंचायत की जैव विविधता के बारे में प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री निशांत ठाकुर ने ग्राम पंचायत के उपसचिव ग्रामीणों को पर्यावरण तथा ओजोन परत के बारे में अवगत कराया तथा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

 

मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि इस ग्राम पंचायत में शीघ्र planetarium बनाने के लिए mov sign कर लिया गया है। हिमकॉस्ट ने आज quiz competition online कराया जिसमें प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं के लगभग छात्र-छात्राओं ने (3000 नं) भाग लिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close