दयानंद स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम


तिथि-12 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक दयानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
आज कक्षा तीसरी चौथी और पांचवी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्त्र गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपम मुख्य अतिथि रही। कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान के विभित्र विषय जैसे भारत के विभिन्न राज्यों के त्यौहार एवं नृत्य, भारतीय विरासत, वर्तमान घटनाक्रम, विभिन्न उपाधियां, स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों को पहचानना आदि पर आधारित रही। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। पहली टीम के प्रतियोगी यदवीर और श्रृजा, दूसरी टीम में आद्विक और अक्षित तीसरी टीम में प्राजंलि और रिधान, चौथी टीम में सिद्धार्थ और रूहानी, पांचवी टीम में तनिष्क और विहान तथा छठी टीम में लक्षिता और पुलकित ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिद्धार्थ और रुहानी ने प्रथम स्थान, अक्षत और अद्विक ने दूसरा स्थान, पुलकित और लक्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात कक्षा पांचवी के छात्रों ने फैंसी ड्रेस पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें आरोही ने कस्तूरबा गांधी, विजुअल ने महात्मा गांधी, आकर्ष ने मंगल पांडे, सात्विक ने सुभाष चंद्र बोस, चेष्ठा ने महारानी लक्ष्मी बाई तथा मनन अग्रवाल ने लाल बहादुर शास्त्री की भूमिकाएं प्रस्तुत की। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सात्विक ने प्रथम, चेष्टा ने दूसरा और आकर्षने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा पांचवी के छात्रों ने ही भारत के विभित्र राज्यों के वेशभूषा को प्रस्तुत किया। देवलीना ने पश्चिम बंगाल, भूमि ने उत्तराखंड, याशनाऔर वंशिल ने गुजरात तथा दिव्यांश और आराध्या ने हरियाणा जैसे राज्यों की वेशभूषा प्रस्तुत की। जिसमें वंशिल और याशना ने प्रथम तथा आराध्या और दिव्यांश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवी के छात्र युवान ने इस कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हम सबके लिए गर्व का दिन है। हमारे बच्चे देश का भविष्य है जो देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में एकता, सहिष्णुता और जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। अंत में प्रश्नोत्तरी तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपलब्धि प्रमाण पत्र प्रदान किए और छात्रों को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ कर कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।




