विविध

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन DW तारादेवी ( वौलवो ) के चुनाव संपन्न

आज दिनांक 10-08-2024 को स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन DW तारादेवी ( वौलवो ) के चुनाव स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह की अध्यक्षता में पंचायत भवन नज़दीक ओल्ड बस स्टैंड शिमला में सम्पन्न हुए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जिसमें प्रांतीय महासचिव श्री यशवंत ठाकुर उपप्रधान श्री नवीन ठाकुर मीडिया प्रभारी श्री दीपेंद्र कंवर शिमला लोकल के चेयरमैन श्री प्रीत महेंद्र प्रधान श्री रमेश कुमार श्री वेद प्रकाश श्री पंकज कुमार हमीरपुर यूनिट के प्रधान श्री विनय कुमार पठानकोट यूनिट के महासचिव श्री साहिल कुमार कुल्लू यूनिट के उप प्रधान श्री भुवनेश्वर कुमार मंडी यूनिट के उप प्रधान श्री जितेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया । तारादेवी यूनिट के 61 परिचालकों में से 54 परिचालकों ने कंडक्टर यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर निम्नलिखित कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया । अध्यक्ष श्री राजेंद्र नेगी , उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रधान श्री अंजीव कुमार , वरिष्ठ उपप्रधान श्री निंशात चंदेल ऊप प्रधान श्री वेद प्रकाश 1st , सचिव श्री कृष्ण चंद सह सचिव श्री अरुण कुमार श्री नरेन्द्र कुमार 1st , कोषाध्यक्ष अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार श्री अंशुल कुमार , संगठन मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन ठाकुर, लेखा परिक्षक श्री सोमदत श्री जय सिंह, प्रेस सचिव श्री वेद शर्मा श्री रोनित जायसवाल श्री प्रदीप शर्मा , क़ानूनी सलाहकार श्री चंद्र प्रकाश वर्मा श्री किशोर कुमार श्री नरेन्द्र कुमार 2nd , मुख्य सलाहकार श्री कामेश्वर श्री विकास कुमार श्री विरेन्द्र कुमार श्री सुदेश कुमार , संयोजक श्री कुलदीप कुमार श्री विक्रम कुमार श्री विवेक कुमार श्री आशीष कुमार, कार्यालय सचिव श्री अंकित वर्मा श्री पंकज , कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय श्री रमन श्री सोहन श्री देववरत श्री देवेंद्र श्री संतोष श्री हेमराज श्री महेंद्र 2nd श्री नरेंद्र 3rd श्री प्रितम श्री बलवीर 1st श्री दिनेश श्री मंनजीत श्री पृथ्वीराज श्री मुकेश श्री सुधीर शर्मा श्री सुशील कुमार श्री तरसेम श्री कार्तिक श्री रमेश चंद श्री अंकित श्री तिलक श्री जितेंद्र श्री संजीव तथा श्री महेंद्र 1st ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close