शीघ्र घोषित हो नोहराधार क्रीड़ा जॉन :- पृथ्वी राज

पंचायत समिति संगड़ाह अध्यक्ष के बाद अब नोहरा धार वार्ड से जिला परिषद सदस्य पृथ्वी राज चौहान ने अध्यक्ष जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ तथा उप निदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर से नोहरा धार क्रीड़ा जॉन शीघ्र घोषित करने का निवेदन किया है अपने पत्र में पृथ्वी राज ने विकट भौगोलिक परिस्थितियों तथा संगडाह खंड में विद्यालयों की अत्यधिक संख्या का जिक्र करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत भवाई , नोहरा धार, घुंडूरी, सेर तंदुला, देवामनल, पुन्नरधार, से लेकर लाना चेता तक के सभी ग्राम पंचायत प्रधानों के इस संदर्भ में पहले ही लिखित निवेदन इस कार्य हेतु गठित समिति के माध्यम से उप निदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर को भेज दिए है तथा इस कार्य हेतु गठित समिति ने भी अपनी विस्तृत रिपोर्ट नोहरा धार खंड को अलग क्रीड़ा जॉन बनने के पक्ष में भेज दी है अतः अध्यक्ष जिला क्रीड़ा संघ को विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के हितार्थ स्थानीय निकायों की अनुशंसा एवम समिति की सिफारिशों के अनुकूल नोहरा धार क्रीड़ा खंड को अलग क्रीड़ा जॉन बनने की अधिसूचना शीघ्र जारी करनी चाहिए ताकि इसी सत्र से प्रतिभागियों को इसका लाभ मिल सके।



