शिक्षा
लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, जिंदगी बचाने में की मदद
आईजीएमसी को भेजा खून
लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल में आज 26 जून 2022 को *जे पी आई सी* टीम द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों और अध्यापकों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और 35 यूनिट रक्त जमा किया गया और हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को भेज दिया गया।
इस रक्तदान शिविर में एनजीओ *बालजी फाउंडेशन* का महत्वपूर्ण योगदान रहा।लोरेटो कॉन्वेंट की जे पी आई सी टीम आज बहुत खुश है कि बहुत सी जिंदगियों को बचाने में यह रक्त मदद करेगा।




