स्वास्थ्य
राहत : टीबी के मरीज़ों का सीटी और एमआरआई निशुल्क

प्रदेश में मुख्यमंत्री क्षय रोग निर्वान योजना के अंतर्गत टी बी के मरीज़ों का सीटी और एमआरआई निशुल्क होगा।
गौर हो कि इलाज के लिए कई मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई लिखा जाता है। लेकिन टेस्ट की कीमत कई बार मरीज को अदा करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, अब ऐसा नही होगा और इसका लाभ मरीजों को निशुल्क मिल पाएगा।
गौर हो की आईजीएमसी पहले ही कैंसर मरीजों के लिए टेस्ट फ्री कर रहा था। अब टीबी मरीजों को राहत मिलेगी।



