विविध

पुरानी पेंशन बहाली के लिय समितियों का पुनर्गठन

 

 

पुरानी पेंशन बहाली के आन्दोलन को अधिक आक्रामक बनाने के उदेश्य से हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ राज्य के सभी खंडो पर उपमंडलीय समितियों का पुर्नगठन कर रहा हें । जिला अध्यक्ष सिरमौर सुरेन्द्र पुन्डीर ने इस आशय की अधिसूचना आज जारी करते हुए घोषणा की जिला सिरमौर में 17 सितम्बर 2021 से पुनर्गठन हेंतू बेठ्को का आयोजन होगा जिसमें 17 सितम्बर की संगड़ाह उप मंडल की बेठ्क रेस्ट हाऊस संगड़ाह में 3 बजे साँय, 18 सितम्बर को नहान उपमंडल की शाही होटल नहान साँय 4 बजे, 19 सितम्बर 11 बजे को शीलाइ की रेस्ट हाऊस रोहनाट, 19 सितम्बर 11 बजे ही पोंटा साहिब की रेस्ट हाउस पोंटा साहिब, राजगढ़ खण्ड की 19 सितम्बर को आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में 1 बजे, सरहान की 21 सितम्बर को 4 बजे साँय रेस्ट हाऊस सराहन, नौहरा धार खण्ड की 26 सितम्बर को रेस्ट हाऊस नौहरा धार में 11 बजे आयोजित होगी । विभिन्न खंडो पर निर्पक्ष चुनाव करवाने हेतु इन बेठ्को में नहान व नौहरा धार उपमंडल के लिय जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर, पोन्टा साहिब के लिय राज्य उपाध्यक्ष सुनिल तोमर व उपाध्यक्ष जगदीश परमार, शीलाइ खण्ड के लिय प्रोफेसर अनिल सिन्घानीया व एल आर कांटा , सरहान खण्ड में प्रोफेसर सन्दीप कुमार , संगड़ाह खण्ड में प्रवक्ता जोगेन्द्र ठाकुर तथा राजगढ में जिला महासचिव दिनेश शर्मा पर्यवेक्षक के रुप मे उपस्थित होंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

खण्ड स्तर पर सभी विभागो से 35 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा। संघ को आशा हें कि 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली जे सी सी की बेठ्क में सरकार पुरानी पेंशन बहाली के लिय अवश्य कोई स्कारातमक पहल करेगी ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close