ब्रेकिंग-न्यूज़
जुब्बल में एचआरटीसी बस गिरी ,चार की मौत


आज HRTC बस का हादसा शिमला ज़िला के जुब्बल के गिल्टाड़ी सडक से सामने आया है जहाँ पर HRTC बस गिर गई है। जानकारी मिली है कि बस में सवार 4 लोगों की मौत होगई है वहीं 3 लोग घायल होगए है। बस किस वजह से गिरी इसका पता लगाया जा रहा है।