दीपिका ने रोशन किया आंज भोज क्षेत्र का नाम


राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया की छात्रा दीपिका चौहान ने JEE एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय तथा संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया । शहर एवम सभी आधुनिक सुविधाओं से दूर ग्रामीण परिवेश में नियमित अध्यन के साथ केवल ऑनलाइन कोचिंग से इस अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली दीपिका ने , “जहां चाह, वहां राह” के कथन को सत्य साबित किया। दीपिका अपनी सफलता का श्रय विद्यालय प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों को देती है जबकि विद्यालय के प्रवक्ता राजेंद्र शर्मा दीपिका के अभिभावक राज कुमार चौहान तथा आशा चौहान की जागरूकता को भी इस उपलब्धि के लिए बराबर का भागीदार मानते है। निसंदेह विद्यालय के शिक्षको ने मार्गदर्शन के साथ-साथ दीपिका को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय दिया तथा विद्यालय की समय सारणी को विद्यार्थियों की आवश्यकता एवम् सुविधा अनुसार व्यवस्थित किया । अंबोया विद्यालय वैसे भी कई वर्षों से अपनी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।
राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता अत्यंत कर्मठ प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी के कुशल प्रबंधन में समस्त विद्यालय परिवार की कड़ी महनत तथा परस्पर सुदृढ़ समन्वय के परिणाम सवरूप इस विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिवर्ष जहां बोर्ड परीक्षाओं में दर्जनों की संख्या में मेरिट प्रमाणपत्र प्राप्त करते हैं वही यह विद्यालय लगातार दो वर्ष लोक नृत्य प्रतियोगिता का राष्ट्रीय विजेता रहा हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ नियमित कक्षाओं के साथ-साथ विद्यालय में ही अतिरिक्त कक्षाएं लगाते हे जिसका उदाहरण बहुत बिरला ही मिलता है। विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव डॉक्टर आईडी राही, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, रमा शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी,पूर्व महासचिव संजय शर्मा, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा आदि ने दीपिका के साथ साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा संपूर्ण विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा आशा व्यक्ति की कि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया की छात्रा दीपिका की इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थी तथा विद्यालय भी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रेरित होंगे।



