ब्रेकिंग-न्यूज़

ट्रस्ट के सहयोग से बनेंगे छोग टाली विद्यालय के अतिरिक्त दो कमरे तथा कला मंच

No Slide Found In Slider.

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा सांस्कृतिक कला मंच के छत के निर्माण के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के निवेदन पर राम शरण दास किशोरी लाल ट्रस्ट ने इस निर्माण कार्य हेतु सम्पूर्ण धन राशि की सहायता देने की स्वीकृति प्रदान की है

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

। इस आशय का एक सहमति पत्र विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली के अध्यक्ष देशराज ठाकुर तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रिज मोहन कक्कड़ के मध्य हस्ताक्षर हुए। ट्रस्ट के अध्यक्ष बृज लाल कक्कड़ ने गत दिनों विद्यालय का व्यक्तिगत दौरा किया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ अतिरिक्त कमरों तथा मंच की उपयोगिता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद यह सहमति दी ।गौरतलब है कि इस से पूर्व में भी यह ट्रस्ट बहुत से निजी तथा सरकारी शिक्षा तथा स्वास्थ्य संस्थानों में आधारभूत संरचना सृजन में सहयोग दे चुका है।
यह जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि विद्यालय में दो अतिरिक्त कमरे के निर्माण से व्यवसायिक विषयों के विद्यार्थियों को उचित आधारभूत सुविधाए मुहैया होंगी साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्मित कला मंच पर छत बनने से विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहायता होगी। स्थानीय अभिभावकों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, बी डी सी सदस्य कमलेश शर्मा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष परीक्षा चौहान आदि ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली का सम्पूर्ण विद्यालय परिवार , स्टाफ, अभिभावक एवम् स्थानीय वरिष्ठ नागरिक विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सृजन हेतु निरंतर प्रयासरत है ताकि विद्यार्थियों को ग्रामीण सत्र पर ही गुणात्मक शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close