ब्रेकिंग-न्यूज़
हिमाचल में ब्लैक फंगस से दो मौतें

आईजीएमसी में इलाज के दौरान ब्लैक फ़ंगस के दो मरीज़ों ने दम तोड़ा दिया हैं। दोनो मरीज़ पुरुष हैं। एक हमीरपुर और एक सोलन के कसौली क्षेत्र से बताया जा रहा है।दोनो को डाइअबीटीज़ कीटोअसिडोसिस था और ब्लैक फ़ंगस ब्रेन तक पहुँच गया था।हमीरपुर वाला केस पिछले कल ही शिमला आए थे वहीं सोलन वाला 22 तारीक को आईजीएमसी भर्ती किया गया था।




