विविध

संत निरंकारी सत्संग भवन शिमला में संयोजक स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी सत्संग भवन शिमला में संयोजक स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिमला संयोजक एरिया की विभिन्न ब्रांचों की बाल संगत के बच्चों द्वारा गीत कविता विचार कव्वाली व भजनों की प्रस्तुतियों के माध्यम से निरंकारी मिशन के सिद्धांतों व बहूमूल्य शिक्षाओं बारे सुंदर संदेश प्रदान किया गया तथा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के उपदेशों को जीवन में अपनाने का आह्वान भी किया गया ।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिमला के रोहडू के नजदीक कूरनू से विशेष तौर पर आई आदरणीय संत बहन रोनिका जी ने सत्संग की अध्यक्षता करते हुए अपने विचारों में कहा कि निरंकारी श्रद्धालुओं के चेहरे पर सदैव खुशी व मुस्कान रहती है। निरंकारी मिशन में बच्चों में बचपन से ही प्यार, नम्रता, सदभावना, मानवता, भाईचारा वाले संस्कार भरे जा रहे हैं। ज्ञान के बारे में हमारे ग्रन्थ कहते हैं “यथार्थ दर्शनम ज्ञानम भाव ” अर्थात जो वस्तु जैसी है उसे उसी रूप में धारण करना । यानि माया को माया के रूप में और ब्रहम को ब्रहम के रूप में जान लेना ही ज्ञान है। इसलिए समय रहते निराकार का बोध अवश्य कर लेना चाहिए।

उन्होंने एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार धागा जब सुई के सम्पर्क में आता है तो सुई जहां जहां से गुजरती है धागे का सफर अपने आप तय हो जाता है । इसी प्रकार जब हमारा जीवन निरंकार के संपर्क में आता है तो सतगुरु के दर्शाये मार्ग पर वैसे वैसे चलना आरम्भ कर देते हैं। हमारा जीवन भी वैसा ही बन जाता है। उन्होंने कहा कि स्वासों का आगमन जारी है। आगे उन्होंने फरमाया कि क्या परमात्मा कोई भोजन है जिसकी जरूरत दो चार घण्टे में पड़ेगी या कोई पानी है जिसकी आधे घंटे में जरूरत पड़ेगी। नहीं साध संगत परमात्मा तो ऑक्सिजन है जिसकी मानव को हर पल हर क्षण जरूरत पड़ती है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने आगे कहा कि सत्य पर कोई विश्वास नहीं करता, झूठ पर सब विश्वास करते हैं। जैसे एक दूध बेचने वाले को गली गली घूमना पड़ता है, परन्तु शराब बेचने वाले को कहीं नही जाना पड़ता। लोग दूर-दूर से स्वयं उसके पास जाते हैं। इसी प्रकार सत्य को बार बार परीक्षा देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि बचपन से सुना करते थे कि मन गया तो कुछ नही गया, स्वास्थ्य गया तो कुछ गया और चरित्र गया तो सब कुछ गया। इसका मतलब चरित्र का महत्व मानव जीवन में इन सबसे ऊपर है। जिस प्रकार गाय की पहचान उसके सींगो से नहीं बलिक वो कितना अधिक दूध देती है, से होती है, उसके रंगरूप से नहीं। इसी प्रकार इंसान की पहचान उसके भीतरी गुणों से होती है। ऐसे ही सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी दुनिया में प्यार फैला रहे हैं। यही पैगाम इन बाल समागमों के माध्यम से भी दिया जा रहा है। और यह बच्चे भी संस्कार युक्त होने के कारण अलग नज़र आ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि बचपन में जिस मां को बच्चा मां मेरी है परंतु बड़े होकर मां तेरी है को नही अपनाना है। यही संस्कार बचपन से भरे जा रहे हैं कि बड़ों का आदर करना है। माता पिता का नाम रोशन करना और मिशन का नाम आगे बढ़ाना है।

इस अवसर पर जोनल इंचार्ज श्री एन पी एस भूल्लर जी जोनल इचार्ज ज़ोन नं. 5 व संयोजक हेमराज भारद्वाज जी द्वारा आई हुई समस्त साध संगत का अभिनंदन व स्वागत किया तथा बच्चों द्वारा दिए गए सतगुरु के संदेश की भरपूर सराहना की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close