विविध
बड़ी खबर: आईजीएमसी में पीजी काउंसिलिंग, कम्युनिटी मेडिसिन की तीन सीटें रह गई खाली
शनिवार को प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कालेज आईजीएमसी में पीजी की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान कुल 36 सीटों पर काउंसिलिंग हुई।
हैरानी की बात है कि देश भर में प्रोमोट की जा रही कम्युनिटी मेडिसिन की तीन सीटें खाली रह गईं। यह सब उस समय हुआ, जब जनरल ड्यूटी आफिसर ने भी इसके लिए आवेदन किया था। जीडीओ यानी जनरल डयूटी आफिसर ने सरकार से गुहार लगाई थी कि उन्हें ये सीटें प्रदान की जाएं, लेकिन सरकार ने उनकी एक न सुनी।
कमेटी की ओर से कहा गया कि इसके लिए सरकार ने मना किया है। इससे जहां जीडीओ में निराशा है, वहीं कम्युनिटी मेडिसिन को हिमाचल में प्रोमोट करने के दावों पर भी सवाल उठ गया है।



