ब्रेकिंग-न्यूज़

अपने 100 वर्ष पुरे कर रहे सेंट थॉमस विद्यालय ने क्राइस्ट चर्च में की प्रार्थना सभा

 

शिमला के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक, सेंट थॉमस स्कूल इस साल एक पूर्व-स्थापित संस्थान के रूप में अपने 100 साल पूरे कर रहा है। इस गौरवशाली शताब्दी समारोह के आयोजन 24 मई को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था। आज दिनांक 25 मई को शिमला के

क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट थॉमस विद्यालय के चेयरमैन व डायोसिस ऑफ अमृतसर (सी.एन.आई.) के प्रमुख और बिशप मोस्ट रेवरेंड डॉ. प्रदीप कुमार सामंतराय विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्ती, डायोसिस के अन्य

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

स्कूलों के प्रधानाचार्या,एवं डायोसिस से जुड़े हुए अन्य गणमान्य अतिथियों, व विद्यालय के सभी शिक्षकगण ,अन्य स्टाफ तथा छात्रों ने शिरकत की। क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना सभा की गयी जिसमे भजन, प्रार्थना ,वाचन इत्यादि प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्कूल का सेनेटरी सॉन्ग भी रिलीज किया गया.

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close