विविध

4 जून को होगा सनातन विरोधियों का परदा फाश

प्रेम पण्डित।, प्रदेश संयोजक, देव समाज प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी की कलम से..

No Slide Found In Slider.

अब वक्त आ गया जब देश प्रदेश में सनातन के विरुद्ध पिछले सात दशकों में हुए जुल्म का चार जून को अंत होगा क्योंकि जन जन में सिर्फ इक ही आवाज और एक ही सोच है कि जो भारत भूमि की एकता, अखंडता और समरसता का रक्षक है वो मोदी है और वो ही हमारा नेता है । देश के प्रधान नेता और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय नीतियां, देश के भीतर सनातन की सुरक्षा,संस्कृति का परिरक्षण, धरोहर से पहचान,सविधान अनुसार जन हित देश हित के कार्य,महिलाओं को कष्टमुक्त करने की योजनाएं, किसानों को सुविधाएं एवम धन आबंटन, बेरोजगार को स्वरोजगार में ऋण उपलब्धता, देश में सड़को का जाल, स्वच्छता अभियान, रोग मुक्त भारत, हर घर नलजल, सबके बैंको में खाते, डिजिटल भारत, कश्मीर  को धारा 370 से मुक्त कर भारत में समरूपता लाना, अल्प समय में राम मंदिर का निर्माण, काशी कॉरिडोर , करतारपुर कॉरिडोर, तीन तलाक से मुस्लिम माताओं बहनों को मुक्त कर ऐसा करने वालो को दंडित करना, नई बोझ रहित शिक्षा नीति, स्टार्टअप योजना, उद्योगीकरण जैसी अनगिनत योजनाएं विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर चुकी है और अब आगामी पांच साल में मोदी जी भारत को विश्व में सभी पक्षों के आकलन में दूसरे स्थान तक लाने में योजनाएं लागू करेंगे। प्रेम पण्डित, प्रदेश संयोजक देव समाज प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी जो की प्रदेश प्रमुख सामाजिक संपर्क भारतीय जनता पार्टी भी है ने बताया कि यह समय भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पुनर उत्थान का है जब न कोई धर्म को बदनाम कर सकेगा,न कोई मां बहन बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ कर सकेगा और ना कोई देश की सीमाओं में घुसपाई कर पाएगा। प्रेम पण्डित ने आह्वान किया कि भारत हो पुन सोने की चिड़िया इसलिए तीसरी बार भी कमल ही खिलाएंगे और मोदी जी को लाएंगे। हर घर हर गांव में सामाजिक संपर्क जारी है, देव समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश के सभी सदस्यों को दिशा निर्देश जारी है जो हर दिन हर कोने में मोदी जी के विकसित भारत को प्रचारित करने में जुटे है। हिमाचल प्रदेश में विरोधियों के अपशब्दों और सनातन विरोध को प्रदेश की जनता उनको सता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close