निजी तथा सरकारी विद्यालयों के मध्य खाई को कम करने का एक बड़ा प्रयास

हिमाचल प्रदेश के निजी तथा सरकारी विद्यालयों के मध्य बनी खाई को पाटने के प्रयास निरंतर जारी है जहां एक ओर विद्यालय प्रबंधन को निजी विद्यालयों की भांति वर्दी को चुनने का अधिकार दिया वही दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में अब पहली तथा दुसरी कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाने हेतु प्राथमिक शिक्षको के कौशल विकास हेतु राज्य के सभी खंडों पर दो चरणों में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसके पहले चरण की कार्यशाला कल 15 मई को समाप्त हुई ।
इस अभूतपूर्व तथा एतिहासिक कार्यशाला के सफल संचालन हेतु अंग्रेजी तथा गणित विषय के 424 स्रोत व्यक्तियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है तथा अतिरिक्त प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बी आर शर्मा के नेतृत्व में राज्य शैक्षिक तथा प्रशिक्षण अनुसंधान परिषद सोलन को आचार्य रंजना शर्मा के सक्रिय प्रयासों से सभी स्रोत व्यक्तियों को एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजगढ़ अनिल भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला सिरमौर के राजगढ़ खंड में लगभग 100 शिक्षको ने पहले चरण की इस दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया तथा पूर्व खंड स्रोत व्यक्ति संदीप शर्मा ने इस कार्यशाला का संचालन किया ।
अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर, गणित विषय की प्रवक्ता रीता शर्मा एवम् बुनियादी शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में प्राथमिक शिक्षको को प्रशिक्षित किया। दूसरे चरण की कार्यशाला 17 तथा 18 मई को आयोजित की जाएंगी जिसमें राजगढ़ खंड के 117 शिक्षक भाग लेंगे।


