विविध

सीबीएसई की परीक्षा में चमके विद्यापीठ संस्थान के होनहार*

कृष चौहान 96.8 प्रतिशत अंक लेकर रहे प्रथम, वेदांत भिक्टा दूसरे स्थान पर रहे

No Slide Found In Slider.

 

सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। इसमें विद्यापीठ संस्थान के विद्यार्थियों ने 12वीं के विज्ञान मेडिकल संकाय में 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर संस्थान को गौरवान्वित किया। कृष चौहान 96.8 प्रतिशत अंक लेकर रहे प्रथम, वेदांत भिक्टा 93.4% अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। शरण्या 95.2, प्रत्यूष राज 93.6, कृष ठाकुर 91.4, प्रद्युमन 91.2, रिया मछान 91, तारुष शर्मा 90.25 और गुरनूर कौर ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। बाहरवीं के विज्ञान संकाय के नॉन मेडीकल के मंथन चौहान 95.8, रिजुल रांगटा 92.8, सूर्यांश गुप्ता 92, आदित्य बैख 91.8, स्पर्श मल्होत्रा 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। संस्थान में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र सेवित ठाकुर ने 98.2, अर्णव शर्मा 98, अरनव शर्मा 98, मृदुल 98, संदिग्धा 96.4, अरनव कैंथला 96.3, अलीना खान 96, हर्षित 95.8, अनुष्का 95.4, राजिका 94.8, अक्षिता 94.6, शौर्य 94.4, तनीषा ठाकुर 94, प्रियल शर्मा 93.8, इरा कटोरिया 93.67, काजल शर्मा 93.4, वंशिका 93.1, रिधिमा 93, रवित 92.8, रुद्रांश 92, रिश्विक 92, मानसी 91, वेदिका 90.7 वैशाली 90, प्रियांशी 90 और दैविक 90 प्रतिशत अंक लिए। संस्थान के निदेशक डॉ रमेश शर्मा और इंजीनियर रविंद्र अवस्थी ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। दोनों निदेशकों ने कहा कि यह विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। 

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

निदेशकों ने बताया कि संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश भर में 10वीं के जिन बच्चों के हिमाचल बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98% से अधिक अंक आए हैं, उन बच्चों को विज्ञान संकाय लेने पर संस्थान उन्हें मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाएगा। साथ ही ऐसे बच्चे जिन्होंने विज्ञान संकाय में 12वीं में 98% से अधिक अंक लिए हैं व जो छात्र हिमाचल में शीर्ष 5 स्थानों पर रहे हैं उन सभी बच्चों को विद्यापीठ संस्थान नीट और जेईई की कोचिंग निशुल्क करवाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close