प्रवक्ता संघ के त्रैवार्षिक चुनाव में मुख्यमंत्री के करीबी केसर केसर ठाकुर दूसरी बार बने प्रदेश अध्यक्ष

हि.प्र.स्कूल प्रवक्ता संघ के त्रैवार्षिक चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधयालय थानाकलां जिला ऊना में पांच सितंबर को आयोजित हुये चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व संघ के वित् सचिव धीरज व्यास ने आय और व्यय का विवरण हाउस में रखा ! उसके उपरांत केसर सिंह ठाकुर ने पिछले तीन साल की उपलब्धियों को हाउस के समक्ष रखा उन्होंने बताया कि करोना काल के बावजूद संघ ने पिछले तीन वर्षो में ऐतिहासिक कार्य किये है संघ ने वर्षो से लम्भित माँग प्रवक्ता पदनाम को किया है !वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ प्रवक्ताओं को उपप्रधानाचार्यो के पद से सुशोभित किया है! प्रवक्ताओं की इंक्रीमेंट को बहाल किया हैं !बार्ड कार्यो के लिये दिये जाने वाले मानदेह में बढ़ोतरी करवाई है इसके साथ ही प्रवक्ता हित से जुड़े विभिन्न कार्य किये है ! अपने सम्बोधन को खत्म करने से पहले केसर सिंह ठाकुर ने पुरानी कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा की उसके पश्चात चुनावी प्रक्रिया को रिटर्निग ऑफिसर श्री कुलदीप डोगरा के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई ! प्रधान पद के लिये केसर सिंह ठाकुर और महासचिव पद के लिये संजीव ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किये और कोई भी नामांकन इन पदों के लिये दाखिल नहीं हुआ !सर्वसम्मति होने पर चुनाव अधिकारी श्री कुलदीप डोगरा ने प्रधान पद पर केसर सिंह ठाकुर तथा महासचिव पद पर संजीव ठाकुर के निर्वाचित होने की घोषणा की ! केसर सिंह ठाकुर
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में प्रवक्ता लोकप्रशासन के पद पर कार्यरत है ! ।केसर सिंह ठाकुर दूसरी बार लगातार संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए है !
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केसर स सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी जीत का का सारा श्रेय संघ के कर्मठ पदाधिकारियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही राज्य कार्यकारिणी का विस्तार करके संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि संघ की प्राथमिकता पुरानी पैनशन को लागू करना प्रवक्ताओं को 16290 का अनिशियल स्टार्ट दिलाना प्रधानाचार्य पदोन्नति मे प्रवक्ताओ का कोटा बढ़ाना प्रमुख रूप से शामिल रहेगा ! संघ की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष रखा जाएगा और संघ की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने संघ को विश्वास दिलाया कि लंबित मांगों को पूरा करने में कोई कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर प्रदेश भर से 1000 के तकरीबन विभिन्न जिलों के डेलीगेटों ने इस चुनाव में भाग लिया। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भी विधानसभा क्षेत्र से संघ के प्रदेश अध्यक्ष की कमान केसर सिंह को सौंपने पर सभी पदाधिकारियों ने प्राचीन वाद्य यंत्रों की धुनों पर सभागार के परिसर में नाटी डालकर के खूब धमाल मचाया और एक दूसरों को बधाई देकर जश्न मनाया।


