रोष: सीटीयू अपनी मनमानी के अनेक निर्णय हमेशा ही दूसरे राज्य की परिवहनों पर थोपता आया
सीटीयू प्रबन्धन के खिलाफ पंजाब रोडवेज कर्मचारी संगठनों द्वारा जो आन्दोलन चलाया जा रहा है उसका हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति पूर्ण रूप से समर्थन करती है

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के मुख्य सलाहकार समर चौहान, अध्यक्ष मान सिंह, उपाध्यक्ष खेम चन्द, सचिव खेमेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश चन्द एवम् सर्व देस राज, जिया लाल, धनी राम, मिलाप चन्द, गंगा राम, बाल कृष्ण, हितेंद्र कंवर, गोपाल लाल, देवी चन्द, प्रेम सिंह, केशव वर्मा, ऋषि लाल, संजय बड़वाल, संजीव कुमार, पूर्ण चन्द, हरी कृष्ण, मनोज कुमार, ने संयुक्त ब्यान में कहा है कि सीटीयू प्रबन्धन के खिलाफ पंजाब रोडवेज कर्मचारी संगठनों द्वारा जो आन्दोलन चलाया जा रहा है उसका हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति पूर्ण रूप से समर्थन करती है। क्योंकि सीटीयू अपनी मनमानी के अनेक निर्णय हमेशा ही दूसरे राज्य की परिवहनों पर थोपता आया है। अड्डा में बसों की पार्किंग के मनमाने रेट, अन्य राज्य की बसों के लिए मात्र 4 मिनट का काउंटर टाइम व अपनी बसों के लिए 1 से डेढ़ घंटे का काउंटर टाइम और दूसरे राज्य के लिए साधारण बसों के परमिट पर एसी बसों का संचालन करना जिससे कि राज्य सरकार के राजस्व में भी भारी नुकसान हो रहा है। क्योंकि साधारण बसों की अपेक्षा एसी बसों का एसआरटी दोगुना होता है। इन सभी मनमानियों को लेकर पंजाब रोडवेज कर्मचारी संगठन संघर्षरत हैं।
इसलिए हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने निर्णय लिया है और एचआरटीसी प्रबन्धन से मांग की है कि हिमाचल की किसी भी बस को चंडीगढ़ न भेजकर अपनी बसों का संचालन हिमाचल के लिए मोहाली बस स्टैण्ड से निचले हिमाचल एवं जीरकपुर बस स्टैण्ड से ऊपरी हिमाचल के लिए किया जाए और सीटीयू की बसों को हम हिमाचल में एंटर ही न होने दी जाए।



