ब्रेकिंग-न्यूज़

शाबाश: ” तीन महिलाओं को “महिला बिगुलर्स’ बनने का गौरव प्राप्त

पढ़िए हिमाचल प्रदेश पुलिस की नई पहल"

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की 3 महिला कर्मियों ने बिगुल वादकों के पुरुष प्रधान क्षेत्र में अपनी जगह बनाते हुए लैंगिक रूढ़िवादिता को तोड़ दिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (हि०प्र०पु०प्र०वि०) डरोह में प्रशिक्षण पूरा कर ‘महिला बिगुलर्स’ बनने का गौरव प्राप्त किया है।

उन्होंने 4 महीने की अवधि का बेसिक बिगुलर्स कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। तीन महिला आरक्षी – शिवानी, श्वेता और नीशू – अब भारतीय आरक्षित वाहिनी में गर्वित बिगुलर के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

WhatsApp Image 2024-11-27 at 5.38.57 PM
WhatsApp Image 2024-11-28 at 2.03.46 PM
WhatsApp Image 2024-11-28 at 2.04.40 PM

हिमाचल प्रदेश पुलिस बल में महिला बिगुलरों का शामिल होना न केवल विभाग की विविधता के प्रति समर्पण को दर्शाता है, बल्कि कानून प्रवर्तन में महत्वाकांक्षी महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम भी करता है।

यह पहल श्री बिमल गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, प्रधानाचार्य, हि०प्र०पु०प्र०वि० के रूप में कार्यभार संभालने के दौरान की गई थी।

यह पुलिस महानिदेशक की सोच के अनुरूप है, जिसमें महिला पुलिस को उन क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने की बात कही गई है, जो अब तक केवल पुरुषों के लिए आरक्षित थे।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close