ब्रेकिंग-न्यूज़

ज़िले का पहला “गणेश उप पुराण “आईटीबीपी कैम्प काली मंदिर में शुरू

प्राचीन श्री काली माता मंदिर शिव शक्ति धाम रेस्ट हाउस तारा देवी (नजदीक आई.टी.बी.पी कैंप) सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्री काली माता मंदिर शिव शक्ति धाम में 18 महापुराण श्रीमद्

भागवत महापुराण, श्री शिव महापुराण, श्री मार्कंडेय महापुराण, श्री विष्णु महापुराण, श्री ब्रह्मा महापुराण, श्री मत्स्य महापुराण, श्री अग्नि महापुराण,श्री स्कंद महापुराण, श्री वामन महापुराण, श्रीकुर्म महापुराण, श्री नारद महापुराण, श्री ब्रह्मांड महापुराण, श्री भविष्य महापुराण, श्री लिंगड़ महापुराण, श्री गरुड़ महापुराण, श्री विराह महापुराण,

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

तथा श्री पदम महापुराण कथा अनुष्ठान को सफलता पूर्वक संपन्न करने के उपरांत इस वर्ष चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर उप पुराण  अनुष्ठान की श्रृंखला का शुभारंभ किया जा रहा है।

जिसमें सर्व प्रथम श्री गणेश पुराण का आयोजन वीरवर,11 अप्रैल, 2024 से बुधवार,17 अप्रैल,2024 तक जनसाधारण एवं क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि, शांति एवं खुशहाली हेतु बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया जा रहा है। श्री गणेश पुराण कथा अनुष्ठान में सुप्रसिद्ध पुराण मर्मयज्ञ एवं विश्रुत व्याख्याता कथा व्यास आचार्य ईशान शर्मा, ग्राम पडग सोलन वाले अपनी मधुर एवम् ओजस्वी वाणी से पर्वचनामृत ज्ञान गंगा को परवाहित करेंगे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close