हिमाचल में संत निरंकारी मिशन के 85 निरंकारी श्रद्धालु भक्त ने रक्तदान किया

हिमाचल प्रदेश में संत निरंकारी मिशन के अंतर्गत संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्त दान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिमला के दूर दराज ईलाका चौपाल में, संत निरंकारी मंडल की ब्रांच चम्बी द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 85 निरंकारी श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा जी ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस कैंप में शिमला, ठियोग गुम्मा, बदलोग, चम्बी, जिन्ना, पकीड़ा, चौपाल, जोखड, नेरवा, कुपवी, ईडा, टिक्करी, थरोज, व अन्य इलाकों से लोग शामिल हुए।
इस कैंप में एचडीएफसी बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी ने भी ब्लड डोनेट किया । आश्चर्य तो तब हुआ जब एचआरटीसी के दो कर्मचारियों ने, ऑन ड्यूटी, ब्रेक के दौरान अपना ब्लड डोनेट किया।
संत निरंकारी मिशन ने देश में अग्रणी रक्तदान करने वाली स्वयंसेवी संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है। संत निरंकारी मिशन समाज में जहां आध्यात्मिक विचारधारा को लेकर समाज में मानवता स्थापित कर रहा है वहीं पर समाज कल्याण के अनेकों कार्य में अपना योगदान दे रहा है। वर्ष 1986 से संत निरंकारी मिशन आज तक लगभग 13 लाख ब्लड यूनिट डोनेट कर चुका है। संत निरंकारी मिशन के चौथे गुरु सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का फरमान था कि, ‘रक्त नालियों में नहीं बल्कि, नाड़ियों में बहना चाहिए’। 2010 से ये शिविर संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं।
डॉक्टरों की एक टीम जो की आईजीएमसी शिमला से यहां आई थी, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर साहिल जी ने की। उन्होंने भी संत निरंकारी मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी जरूरत पड़ती है संत निरंकारी मिशन के सेवादार खून दान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और यही आशा की इसी तरह से भविष्य में भी दूर दराज के इलाकों में रक्तदान शिविर के आयोजन किए जाते रहने चाहिए। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त इलाका वासियों का धन्यवाद किया।
इसके साथ ही रक्त दान शिविर में श्री नरेंद्र कश्यप जी क्षेत्रीय संचालक शिमला जोन नंबर-5, श्री अत्तर सिंह मुखी महात्मा जी ब्रांच चम्बी, सेवादल संचालक शिव वरदान जी ठियोग, सेवादल शिक्षक सुरेंद्र धनैक जी चंबी, चौपाल के इंचार्ज श्री राज कुमार, व्यापार मंडल चौपाल के सदस्य एसडीम ऑफिस के अधिकारी, एवं चौपाल क्षेत्र के गण मान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।


