
आख़िरकार हिमाचल में शिक्षकों को मिलने वाले पुरस्कार में सरकार ने बदलाव की मंज़ूरी दे ही दी । ग़ौर हो कि इस पर “असर न्यूज़” ने सबसे पहले पुरस्कार के बदलाव को लेकर मामला ध्यान में लाया था
जिसमें कई शिक्षक संघों ने भी अपनी टिप्पणी दी थी ।इस पर शिक्षा सचिव राकेश कवर सहित समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने भी इस मसले पर बारीकी से काम किया था
इस पर आज मंत्रिमंडल की बैठक में भी मंज़ूरी प्रदान कर दी गई है जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षक योजना 2024 को हरि झंडी दिखा दी गई है।
हालाँकि इसे लेकर कई सवाल खड़े होने लगे थे कि हिमाचल शिक्षक पुरस्कार में कई संशोधन होने आवश्यक है। कई बार शिक्षक पुरस्कार की सूची कटघरे में खड़ी होती दिखती थी। जिस पर शिक्षक ही सवाल उठाते थे कि अयोग्य शिक्षकों पुरस्कार दे दिया जाता है
अब जो नियम बनाए गए हैं उसके तहत पूरी कोशिश की जा रही है की एक योग्य शिक्षक ही इस शिक्षक पुरस्कार का हक़दार होगा।


