किशोरियों को बताई “वो दिन योजना”

महिला एवं बाल विकास विभाग मशोबरा सौजन्य से पंचायत घर शमूलाघाट व पंचायत घर गलोट में मंगलवार को “वो दिन योजना” पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान शमलाघाट नेहा वर्मा ने की। इस शिविर में पर्यवेक्षिका श्रीमति नीलम शर्मा ने वो दिन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ने प्रदान की। उन्होने शिविर के दौरान 11-18 वर्ष की किशोरियों को मासिक धर्म व मासिक धर्म के दौरान निजी स्वच्छता बनाए रखेन बारे जागरूक किया।
व माहावारी के दिनों में विशेष हार्मोन में बदलाव आने के दौरान किशोरियों को कई प्रकार की व्यक्तिगत समस्याएं पेश आती है जिससे निपटने के उचित व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि निजी स्वच्छता बनी रहे और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े । शिविर में 100 के करीब लोगों ने भाग लिया जिसमें “अभिवावकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।



