राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्यार कोटि में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्यार कोटि में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया | इस समारोह में बीoडीoसीo मशोबरा के उपाध्यक्ष श्री विक्रम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि व स्थानीय पंचायत प्रधान श्री भुवनेश्वर शर्मा एवं सुश्री नेहा दिक्षित बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे
| इस समारोह में स्थानीय समाज सेवक श्री सोहन लाल ठाकुर व श्री प्यारा सिंह कंवर, नरेंदर कुमार, कमल शर्मा , इंद्र सिंह ठाकुर, , विद्यालय के सेवानिवृत अध्यापक भुवन दत्त शर्मा, बीरपाल कंवर, दीपिका वालिया, उमा शर्मा शर्मा, आदि सम्मानित अतिथि के रूप में विशेष रूप से मौजूद रहे |
समारोह का आगाज़ राष्ट्र गान व सरस्वती वंदना के साथ हुआ | मंच का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता राजनीति शास्त्र कैलाश ठाकुर ने किया | समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी | इस वार्षिक समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यालय की
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटी, छात्रों की मास पीटी व विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं गायिका नेहा दिक्षित के प्रेरक वचन रहे | प्रधानाचार्या श्रीमती नविता गुप्ता ने विद्यालय रिपोर्ट पढ़ी तथा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया | तदोपरांत मुख्य अतिथि ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अवल रहने बाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए |
शैक्षणिक क्षेत्र में गत वर्ष +2 में मनीषा को प्रथम व कविता को द्वितीय स्थान हासिल करने पर, +1 में पल्लवी को प्रथम व हर्षिता को द्वितीय स्थान हासिल करने पर, दसवीं कक्षा में तम्मना को प्रथम व चंपा को द्वितीय स्थान हासिल करने पर, नौवीं कक्षा में अनामिका को प्रथम व कीर्ति को द्वितीय स्थान हासिल करने पर,आठवीं कक्षा में कार्तिक को प्रथम व प्रियांशुल को द्वितीय स्थान हासिल करने पर, सातवीं कक्षा में प्रज्वल को प्रथम व नव्या को द्वितीय स्थान हासिल करने पर, छठी कक्षा में रोहन को प्रथम व परिधि को द्वितीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया | हेड बॉय के पुरस्कार से बृजेश्वर तो हेड गर्ल के पुरस्कार से हर्षिता को नवाज़ा गया | इसी तरह सर्वाधिक उपस्थिति के लिए छठी की वंशिका और काव्या, सातवीं के रोहन, आठवीं की प्रियांशी, नौवीं के साहिल, दसवीं की अनामिका, +1 के नितिन व +2 की मोहिनी को पुरस्कृत किया गया | इनमें से रोहन, अनामिका व नितिन की उपस्थिति शतप्रतिशत पाई गई | एनo एसo एसo के बेस्ट कैडेट का पुरस्कार अरुण व सिमिका को प्रदान किया गया | ज़ोनल व ज़िला स्तर की खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए नौवीं की स्नेहा, सुनैना व पियूष को गोल्ड मैडल देकर पुरस्कृत किया गया | इसके अलावा विद्यालय के तीन सदनों की अलग-अलग गतिविधियों में हुई आपसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए, इनमें मुख्य रूप से प्रश्नोत्तरी प्रितियोगिता के लिए सातवीं के रोहन, आठवीं की प्रियांशी व नौवीं के निशांत, कविता वाचन के लिए आठवीं की भव्या व नौवीं के निशांत, भाषण में सातवीं के रोहन व नौवीं की हीना, निवंध लेखन में नौवीं के निशांत व +1 की चंपा, पेंटिंग में छठी की वंशिका व +2 की अंशिका, कविता लेखन में +1 की भावना, स्लोगन लेखन में दसवीं की कीर्ति व अनामिका, विज्ञान मॉडल में सातवीं की परिधि व आठवीं की प्रियांशी | समारोह की विशेष अतिथि नेहा दिक्षित ने भी अपने संघर्ष व सफलता की कहानी से विद्यार्थियों को प्रेरित किया | इसी अवसर पर समारोह के विशेष अतिथि एवं स्थानोय ग्राम पंचायत प्रधान भुवनेश्वर शर्मा ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया| मुख्यातिथि ने विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों से शुभाशीष प्रदान किया | समारोह के अंत में प्रवक्ता मीनू जस्वाल ने मुख्यातिथि, अन्य अतिथिगणों, अभिभावकों, एवं उपस्थित जनमानस का इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करने और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद प्रकट किया


