EXCLUSIVE: ये क्या? शिक्षा निदेशालय ने जारी किए पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व शिक्षा मंत्री के सचित्र संदेश युक्त आदेश
आचार संहिता की परवाह किए बिना शिक्षा निदेशालय ने जारी किए पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व शिक्षा मंत्री महोदय के सचित्र संदेश युक्त आदेश

बेशक सम्पूर्ण देश में 16 मार्च को लोक सभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लग गई हैं परंतु उच्च शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा अपनी विभागीय वेबसाइट पर 22 मार्च को उप निदेशकों को विद्यालयों में वार्षिक गतिविधियों से संबंधित जारी निर्देश में पूर्व सरकार के समय के मुख्यमंत्री ,
तत्कालीन शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के सचित्र संदेश पत्र को भी जारी किया गया है । अब ये निर्देश किसी हैरानी से कम नहीं। आख़िर ये आदेश क्या सोच कर जारी किए गये है?

जिसके कारण अब कुछ शिक्षक संघ में तो ये चर्चा शुरू हो गई है कि यह विभागीय लापरवाही से अधिक कही पुरानी सरकार के कार्यकाल से शिक्षा निदेशालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों का उस विशेष राजनीतिक दल के नेताओं के प्रति वफादारी व्यक्त करने का बहाना तो नही।या यदि ये लापरवाही है तो फिर इस अहम विभाग से कैसे हो गई?


