ख़ास ख़बर: संगम शिक्षा प्रणाली में ख़ामियाँ
संगम शिक्षा प्रणाली की खामियों को संशोधित करने की प्रवक्ता संघ की मांग


राजेश सैनी
जिलाध्यक्ष विद्यालय प्रवक्ता संघ मंडी
विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला मंडी ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग जिला मंडी के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई संगम शिक्षा प्रणाली में व्यावहारिक रूप से आ रही खामियों को दुरुस्त करने के लिए निवेदन भेजा है जिसमें उपनिदेशक द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा को प्रेषित पत्र में कुछ विद्यालय द्वारा प्रवक्ताओं को प्राथमिक पाठशाला में पढ़ाने हेतु भेजने पर विरोध दर्ज किया गया तथा तर्क दिया गया कि प्रवक्ताओं को उच्च आयु वर्ग के विषय विशेष शिक्षण हेतु।
नियुक्त किया गया हैं तथा एक ही समय में वरिष्ठ कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को पढ़ा पाना बिल्कुल भी संभव नहीं है क्योंकि बाल मनोविज्ञान को समझना तथा उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवहार कर पाना एक जटिल कार्य है जिसके लिए केवल और केवल प्रारंभिक शिक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक का होना अनिवार्य है साथ ही यह भी तर्क दिया गया कि उक्त व्यवस्था से न केवल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गुणात्मक शिक्षा प्रभावित होगी बल्कि प्रारंभिक विद्यालय के विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य पर भी विपरीत असर पड़ेगा।


