विविध

श्रीखंड सेवा समिति के 68 श्रद्धालुओं ने किए रामल्ला के दर्शन

जगह-जगह लोगों ने किया फूल मालाओं व जलपान करवा कर स्वागत।

श्री खंड महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीखंड सेवा समिति के प्रमुख श्री गोविंद प्रसाद शर्मा के साथ निरमंड आनी रामपुर के 68 श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामचन्द्र जी की जन्मस्थली जाकर रामल्ला के दर्शन किए।

सभी श्रद्धालु दर्शन उपरांत अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहे हैं। इस यात्रा के प्रमुख सूत्रधार श्री गोबिंद प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जहां पर रामल्ला के दर्शन करवाना रहा वहीं बुजुर्ग श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ़ न हो और साथ में सनातन संस्कृति अनुरूप सेवा परमो धर्म” व अपनी सनातन संस्कृति के प्रति सभी को जागृत करवाना भी मुख्य उद्देश्य है । श्री गोबिंद प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह यात्रा वृंदावन मथुरा प्रयागराज काशी-विश्वनाथ अयोध्या नैमिषारण्य हरिद्वार होते हुए

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

आज सायं 20 मार्च को वापिस रामपुर पहुंच रही है। यात्रा के दौरान वृंदावन में हवन, अयोध्या में सुंदरकांड तथा नैमिशरणय में भी हवन भी करवाया गया। खान पान की व्यवस्था पम्मी भाई रामपुर निवासी के द्वारा बहुत ही बढ़िया ढंग से किया गया । श्रद्धालुओं में शामिल श्री देवी राम गौतम, श्री धर्मानंद गौतम ने कहा कि यात्रा बहुत ही सुखद व‌ आनंदमयी रही । कुशाल शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का संपूर्ण श्रेय श्री गोबिंंद प्रसाद शर्मा प्रमुख श्रीखंड सेवा समिति निरमंड (अरसू) को जाता है तथा यात्रा के दौरान उ०प्र० के वृंदावन, प्रयागराज, अयोध्या व‌ मध्य प्रदेश के सीतापुर में श्रीखंड महादेव के भक्तों ने फूल-मालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया तथा स्वादिष्ट जलपान का आयोजन साधना बहन के द्वारा किया गया। सभी श्रीखंड महादेव से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत व साधना बहन की मधुर वाणी व व्यवहार ने सभी का मन जीत लिया। कुशाल शर्मा ने कहा कि श्री गोबिंद प्रसाद शर्मा जी के सानिध्य में पहली बार यात्रा की और जगह-जगह जिस तरह से श्रद्धालुगण उनके व समस्त सम्मिलित श्रद्धालुओं का स्वागत किया हतप्रभ रह गए और यह सब श्री गोबिंद प्रसाद शर्मा जी के व्यक्तित्व, कुशल प्रबंधन व्यवहार समर्पण व दूरगामी सोच को दर्शाता है तथा इनके व्यक्तित्व के सभी कायल हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close