नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

आज दिनांक 28अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय शिमला में केंद्रीय छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आदित्य वर्धन सातवां सत्र को प्रधान पद, उप प्रधान हर्षिता शर्मा, सचिव सूजल शर्मा, सह सचिव गरिमा को प्राचार्या महोदया द्वारा शपथ दिलाई गई। कक्षा प्रतिनिधि के रूप में रवनीत, अमिता, पारुल,राघव, मोहित कश्यप, प्रेम, जन्नत, अंजली को शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक सदस्य के रूप में सीमा देवी, आर्यन कश्यप रोवर एंड रेंजर्स में साहिल, दिव्या जानदेव क्लब के सदस्य के रूप में हेमसिंह और आकाश गोतानी तथा एन एस एस सदस्य के रूप में कार्तिक को शपथ दिलाई गई। केंद्रीय छात्र संघ समिति की संयोजक डॉ अंजना भारद्वाज ने विद्यार्थियों को इस संघ के कार्यों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग तथा समस्त विद्यार्थी समुदाय उपस्थित रहा।




