एसएमसी कंप्यूटर शिक्षकों को मंत्रीमण्डल की बैठक में सीमित सीधी भर्ती (एल .डी .आर .)नीति के तहत लाने के लिए हिमाचल शिक्षक महासंघ ने सरकार का आभार व्यक्त किया

हिमाचल शिक्षक महासंघ (हि .प्र .) ने महासंघ से सम्बध्ता प्राप्त हिमाचल एसएमसी .अद्यापकों व कंप्यूटर शिक्षकों को मंत्री मण्डल की बैठक में सीमित सीधी भर्ती (एल .डी .आर .)नीति के तहत लाने के लिए हिमाचल शिक्षक महासंघ ने सरकार का आभार ब्यक्त किया !
प्रेस को जारी संयुक्त बयान मे हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ .प्रेम शर्मा व महासचिव लायक राम शर्मा ने सरकार द्वाराविगत बारह वर्षो से अधिक समय से चलीं आ रही मांग को पूर्ण कर सरकार ने शिक्षक हितेषी होने का प्रमाण दिया तथा उम्मीद जताई
जल्दी ही विभाग द्वारा यह नीति एस .एम् .सी . व कंप्यूटर शिक्षकों के लिए कारगर साबित होगी !एस .एम् .सी द्वारा पिछले 43 दिनों से चले आ रहे क्रमिक अनशन को शिक्षक महासंघ के नेताओ डॉ .प्रेम शर्मा व लायक राम शर्मा ने क्रमिक अनशन पर बेठे शिक्षकों को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया


