विविध

बच्चों को आगामी वार्षिक परीक्षा में अच्छी तैयारी करके व निडर हो कर परीक्षा देने की सलाह

आज दिनांक 28-02-2024 को उप शिक्षा निदेशक कांगड़ा स्थित धर्मशाला मोहिंदर सिंह धीमान ने राजकीय आदर्श वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ तहसील जवाली का दौरा किया

आज  उप शिक्षा निदेशक कांगड़ा स्थित धर्मशाला  मोहिंदर सिंह धीमान ने राजकीय आदर्श वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ तहसील जवाली का दौरा किया

,इस दौरान प्रधानाचार्य अजय शर्मा व पाठशाला के समस्त स्टाफ सदस्यों ने उनका गरमजोशी से स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। उप निदेशक महोदय ने बच्चों को भी सम्बोधित किया और बच्चों की गुणात्मत शिक्षा पर जोर देने बारे के कहा और बच्चों को आगामी वार्षिक परीक्षा में अच्छी तैयारी करके व निडर हो कर परीक्षा देने वारे कहा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM


इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के साथ विचार भी सांझा किये।
इस दौरान ललित ,जोगिंदर अंकुश धीमान कार्यालय अधीक्षक ,बाल कृष्ण, मलकीत सिंह,मदन लाल,मीनू, पूनम,रणजीत कौर ,मनजीत कौर,रनेश कुमार,राजीव सिंह ,परवीन सिंह,रविंद्र सिंह,मोनिका चौधरी,दलजीत कौर, साक्षी,सरिता,मनीषा, जीवन राकेश,कल्पना,सुभाष,अनितासतीश कुमार,उषा,सुनीता,पुष्पा देवी उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close