EXCLUSIVE: सर..मेरे दादा हम तीन बहनों को माँ के साथ घर से बाहर निकलाना चाहते है
चाइल्ड लाइन को शिकायत

बेटियाँ पैदा क्या हुई, माँ को निकाला था घर से बाहर
अर्की का है मामला
बेटियाँ पैदा होने पर एक परिवार कितना गिर सकता है। इसका उदाहरण अर्की में सामने आया है। अर्की से एक पोती ने अपने दादा की शिकायत चाइल्ड लाइन से की है । चाइल्ड लाइन मोके पर पहुँच गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमे पिता और दादा से लिखित में लिया गया है की आगे वह एसी हरकत दोबारा ना करे।
बहरहाल एक तरह बेटियाँ जहाँ हर क्षेत्र में अपने परिवार का नाम आगे बढ़ा रही है वहीं अर्की क्षेत्र में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इसमें महिला को सिर्फ़ इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि उसने तीन बेटियों को जन्म दिया है। अब दादा की भी शिकायत आई है।
इस मामले की पुष्टि क्नेक्टिंग लाइव की अध्यक्ष बीमला ठाकुर ने की है। सूचना मिली है की माँ को उसकी तीन बेटियों के साथ उसका पति घर से बाहर निकाल रहा था जिसके बाद संबंधित संस्था के संपर्क के बाद काफ़ी जद्दोजहद से पुलिस कार्रवाई की गई जिसके बाद महिला को घर के अंदर किया गया। अब बेटियों ने भी चाइल्ड लाइन को शिकायत की है।बेटियों ने कहा है कि उसके पिता और दादा उससे प्यार नहीं करते और पिता की बेटा पेदा करने के लिये दूसरी शादी करवाना चाहते है।
इस पर महिला ने भी सरकार से जाँच की माँग की है जिसमे सरकार से आग्रह किया गया है कि उसे और उसकी बेटियों को सुरक्षा दी जाय।




