चेतावनी: : डॉक्टर्स की सामूहिक़ अवकाश की चेतावनी
मिनिट्स ऑफ़ मिनट सरकार ने दिये भिन्न, सरकार को पाँच मार्च का अल्टीमेटम

हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की बैठक संघ के अध्यक्षअध्यक्ष डॉक्टर राजेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक मेंप्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य, सभी जिला के पदाधिकारी, सभीस्वास्थ्य खण्डों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
संघ ने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन काअपनी मांगों को लेकर समर्थन पत्र प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवादकिया। ऑल इंडिया फेडरेशन का गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हिमाचलके चिकित्सकों की मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा हैजिसमें उन्होंने हिमाचल के चिकित्सकों को भी केंद्र सरकार के तर्ज पर डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम लागू करने के लिए अनुरोध किया है।
एक देश एक वेतन और समान कार्य समान वेतन फेडरेशन का सिद्धांत हैजिसे पूरे देश भर में लागू किया जाना चाहिए। प्रदेश के युवा चिकित्सकों केवेतन से एनपीए को हटाना भी ऑल इंडिया फेडरेशन का गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश की जनता की समस्त स्वास्थ्य सेवाओं को दाव पर लगाने जैसा है।
मुख्यमंत्री महोदय से 13 फरवरी को हुई संघ की वार्ता के मिनट्स ऑफ़ मीटिंग जो सांझा किए गए है वो मुख्यमंत्री से हुई वार्ता से बिल्कुल भिन्न है। इस संदर्भ में संघ की केंद्रीय कार्यकारिणीसमिति के बैठक के बाद अपनी सांकेतिक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। अतः संघ के सभी सदस्य सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12: 00 बजेतक पैन डाउन प्रोटेस्ट जारी रखेंगे।
संघ का मुख्यमंत्री से आग्रह है कि संघ को पुनः वार्ता के लिए बुलाया जाए और मांगों का जनहितमें शीघ्र निपटारा किया जाए। संघ को 5 मार्च तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाता है या मांगों को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं तो समस्त सदस्य सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और संघ की बैठक में हिस्सा लेंगे। संघ काकाले बिल्ले लगाते हुए 36 वाँ दिन है और पेन डाउन प्रोटेस्ट का तीसरा दिनहै। हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ प्रदेश की जनता के साथ कंधे सेकंधा मिलाकर खड़ा है, आपातकालीन और इंडोर सर्विसेज सुचारू रूप सेचल रही है यह पोस्टमॉर्टम भी समय पर किए जा रहे हैं। संघ मीडिया एवं प्रदेश की जनता का भी आभारी है जो संघ की मांगों को सरकार से समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।




