हैरानी: आईजीएमसी व दंत महाविद्यालय सिर्फ 40% स्टाफ़ के साथ कार्य कर रहा

आईजीएमसी व दंत महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियों के बन्द होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल के समक्ष अपनी बात रखी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता ने मुख्यमंत्री को 50 सालों से मिलती आई रही विकेशन को बन्द किया गया है जिससे की यह पैरामेडिकल स्टाफ अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हूं ।इस बिषय को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को छुट्टियां बहाल करने का आदेश दिया साथ ही साथ सीपीएस संजय अवस्थी ने भी अपना पूरा सहयोग देने को कहा है, साथ ही साथ कर्मचारी संघ ने आईजीएमसी व दंत चिकित्सालय में खाली पड़े रिक्त पदों को भरने की अपील की और संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता ने मुख्यमंत्री से कहा कि अभी आईजीएमसी व दंत महाविद्यालय सिर्फ 40% स्टाफ़ के साथ कार्य कर रहा है इस विषय को मुख्यमंत्री ने बड़े गम्भीरता से सुनते हैं आने वाले समय में खाली पड़े रिक्त पदों को जल्द भरा जाने का आश्वासन दिया।
आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान ने स्वास्थ्य मंत्री से रोगी कल्याण समिति की बैठक को लेकर स्वास्थ्य सचिव से जल्द से जल्द मिटिंग करने का समय मांगा है जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव का कुछ समय पूर्व छूटटी पर होना बताया और अगले हफ्ते तक यह मिटिंग करवाने का आश्वासन दिया

