विविध

राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव कार्यक्रम से राष्ट्रीय स्तर पर युवा सोच को मंच

नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा किया जाएगा जिला स्तर पर जिला स्तरीय युवा संसद उत्सव का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र शिमला ,युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव का आयोजन किया जाता है । इसका आयोजन तीन चरण में किया जाता है – जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष जिला स्तरीय युवा संसद उत्सव का आयोजन नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा जिसमें 01 फ़रवरी 2024 तक 18-25 की आयु पूर्ण कर चुके युवा भाग ले सकते है ,जिला स्तरीय युवा संसद का विषय भारत को एक वैश्विक गुरु बनाना :- भारत की आर्थिक शक्ति बढ़ाने में युवा उद्यमियों की भूमिका , युवाओं द्वारा संचालित प्रक्षेपवक्र विकास द्वारा भारत को आत्मनिर्भर भारत से  विकसित भारत की तरफ ले जाना , सशक्त भविष्य -युवा नेतृत्व पहल के माध्यम से ज़िम्मेदार समुदाय के लिए मार्ग प्रशस्त करना | तीन उल्लेखित विषयो में से किसी भी एक विषय पर प्रतिभागी द्वारा 4 मिनट का भाषण दिया जाएगा । जिला स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागीयो का चयन राज्य स्तर की राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया जाएगा ,राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेगे ।राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को दो लाख ,डेढ़ लाख ,एक लाख की राशि प्रदान की जाएगी वहीं पचास हज़ार के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जाएँगे । जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है । पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2024 है। पंजीकरण के लिए www.mybharat.com पर  इवेंट में जाकर ज़िला युवा संसद उत्सव में पंजीकरण करे अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र शिमला कार्यालय मे अथवा 0171-2567178, 8739951862 पर संपर्क करे ।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close