
आईजीएमसी के neurosurgery विभाग में awake craniotomy यानि कि जागते हुए मरीज़ के दिमाग़ का आपरेशन किया गया ।यह अपनी तरह का पहला आपरेशन है जो हिमाचल प्रदेश में हुआ है आज से पहले ऐसे आपरेशन के लिए लोगों को प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था।मरीज़ के दिमाग़ के बाएँ हिस्से में एक ट्यूमर था। बीमारी की जगह और आपरेशन की जटिलताओं की वजह से मरीज़ के दाएँ पैर और बाजू तथा बोलने की क्षमता खो सकती थी।

डॉक्टर जनक , आईजीएमसी एमएस
इस तकनीक से ऐसा आपरेशन करने की वजह भी यही थी। कोविड काल में भी हॉस्पिटल में मिल रही सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है ।जैसे रीनल ट्रैन्स्प्लैंट इमर्जेन्सी लैब्रोटॉरी नए superspecialtiy कोर्सेज़ शुरू हुए।नए मशीन जैसे वेंटिलेटर इत्यादि की संख्या में इज़ाफे से ओपरेशन पूर्णतः सफल रहे है



