विविध

एसएमसी शिक्षकों को आख़िर क्यों किया जा रहा प्रताड़ित?

No Slide Found In Slider.

शिक्षक संघ के राज्य प्रधान नरेश महाजन व उनके साथ जिला मंडी के प्रधान अश्विनी गुलेरिया ने आज शिमला में जाकर एस एम सी अध्यापकों द्वारा 27 जनवरी 2024 से किए जा रहे क्रमिक अनशन को समर्थन देने का एलान किया है और साथ में एस एम सी के राज्य प्रधान सुनील शर्मा व सिरमौर ज़िला प्रधान कुलदीप शर्मा के साथ मिलकर निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक बी आर शर्मा व शिक्षा निदेशक उच्च डॉक्टर अमरजीत शर्मा को भी एक ज्ञापन सौंपा ।

No Slide Found In Slider.

जिसमें एस एम सी अध्यापकों के साथ हो रहे शोषण को लेकर दोनों निदेशकों को सरकार को एक मेमोरेंडम भेजने के लिए आग्रह किया गया। राज्य प्रधान नरेश महाजन ने कहा की संघ का प्रत्येक सदस्य इन एस एम सी पीरियड बेस्ड अध्यापकों के साथ अन्याय नहीं होने देगा व इन अध्यापकों के हितों के लिए इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।संघ के राज्य प्रधान ने सरकार को 28 जून 2023 को कही अपनी बात याद रखते हुए कहा कि सरकार अपनी बात से पीछे हट रही है जब सरकार ने कहा था कि 31 दिसंबर 2023 तक एस एम सी अध्यापकों के नियमतिकरण के लिए एक पॉलिसी ज़रूर बनायेगी ।

No Slide Found In Slider.

लेकिन जनवरी महीना भी बीत जाने तक कोई पॉलिसी न बनाना इन अध्यापकों के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है। राज्य प्रधान नरेश महाजन ने यह भी कहा की 27 जनवरी 2024 से लेकर 4 फरवरी 2024 तक आज 9 दिन का समय बीत गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी नुमाइंदे इनसे बात तक करने नहीं आये जो की बहुत ही खेद का विषय है उन्होंने यह भी कहा कि इन एस एम सी अध्यापकों द्वारा जो 8 फरवरी 2024 से कलम बंद हड़ताल के लिए सरकार को मेमोरेंडम दिया है ।

उसका भी  संघ जोरदार समर्थन करता है तथा सरकार से मांग करता है कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा 6 फरवरी 2024 को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होने जा रहे है उसमें इन एस एम सी अध्यापकों के लिए भी कोई स्थाई नीति लाई जाए ताकि यह भी इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close