डेटशीट से संबंधित समस्त भ्रांतियों पर हुई गहन चर्चा

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की आवश्यक बैठक हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड सचिव के नेतृत्व में बोर्ड के सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें राजकिय अध्यापक संघ की ओर से जिला प्रधान सचिन जसवाल, महाससहिव सुमन कुमार, मुख्य सलाहकार नागेश्वर पठानिया , नगरोटा भगवा के अध्यक्ष तेजपाल, महासचिव, सतीश कुमार, फतेहपुर से रजनीश सिंह व खण्ड धर्मशाला से संजय चौधरी व परवीन कुमार शामिल रहे। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यापक संघ की मांगों को माना गया व बच्चों की डेटशीट से संबंधित समस्त भ्रांतियों पर विचार विमर्श करते हुए इसे अंतिम रूप दिया गया।
शिक्षा बोर्ड सचिव विशाल सूद ने शिक्षक संघ के सदस्यों को आश्वस्त किया कि संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों का सहयोग बोर्ड को समय समय पर मिलता है व वर्तमान डेटशीट सहित जमा दो तक के बच्चों के मूल्यांकन व परीक्षा संचालन में भी संघ ने अतुलनीय योगदान देने पर सिस्टम में और बेहतर होने की आशा व्यक्त की है। इस अवसर पर शिक्षा बोर्ड से डिप्टी सेक्टरी तिलक चौधरी, पंकज जी, सुभाष जी, उपस्थित रहे।




