शिक्षा

बद्दी यूनिवर्सिटी ने शिमला में किया शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण

No Slide Found In Slider.

बद्दी यूनिवर्सिटी ने 30 तारीख को शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया, जिसमें प्रोफेसर (डॉ.) खुशमीत कुमार, रजिस्ट्रार, बद्दी यूनिवर्सिटी तथा श्री प्रवेश, मार्केटिंग एम्झीक्यूटिव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बद्दी यूनिवर्सिटी की प्रमुख जानकारी साझा की।

No Slide Found In Slider.

बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ एमरजिंग साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह विश्वविद्यालय हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थित है, जो एशिया का सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल हब है और यह पिछले 23 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण, उद्योग-संरेखित एवं नवाचार प्रेरित शिक्षा प्रदान कर रहा है।

No Slide Found In Slider.

 

विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, फार्मेसी, प्रबंधन, कृषि, बेसिक साइंसेज, नर्सिंग और पैरामेडिकल जैसे क्षेत्रों में स्मृातक व परास्सा तक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। छात्रों को आधुनिक प्रयोगशालाएँ, डिजिटली सक्षमकक्षाएँ, अनुभवी फैकल्टी, “आइडिया फैक्टरी जैसीइनोवेशन लैब औद्योगिक विज़िट्स और विशेषज्ञों के व्याख्यान के ज़रिए व्यावहारिक ज्ञान और रोजगार की तैयारी करवाई जाती है। विश्वविद्यालय का पुनेसमेंट रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, जहाँ छात्रों को अधिकतम ₹18 लाख वार्षिक का पैकेज प्राप्त हुआ है, जबकि औसत पैकेज ₹5 से ₹6 लाख प्रति वर्ष तक रहा है। प्रमुख कंपनियों जहाँ से छात्रों को जॉब ऑफर्स प्राप्त हुए हैं उनमें झायडस (Zydus), टॉरेंट (Torrent), सिफ्ना (Cipla), बेबो टेक्‌नोलॉजी (Bebo Technology) शामिल हैं, साथ ही ग्लेनमार्क, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टीवीएस मोटर्स, फोर्टिस हॉस्पिटल, मैकलॉड्स, सन फार्मा, डाबर जैसी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों भी छात्रों को नियुक्त कर रही हैं। छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में सुरक्षित एवं सुसज्जित छात्रावास सुविधा (छात्र एवं छात्राओं के लिए पृथक), 24×7 वाई-फाई, लॉन्ड्री, आधुनिक कैटीन, और विशाल खेल परिसर उपलब्ध है, जिसमें क्रिकेट खे‌डियम, फुटबॉल मैदान, बास्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट, साथ ही इंडोर गेम्स जैसे टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज व कैरम की भी सुविधाएँ हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य सिर्फ डिग्री देना नहीं, बल्कि छात्रों को नवाचार, नेतृत्, उद्यमिता और प्रोफेशनल स्किल्स से लैस करना है। यहां विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों (स्कॉलरशिप्स ) उपलब्ध हैं, जैसे कि अकादमिक मेरिट स्कॉलरशिप, जेईई स्कोर आधारित, बीपीएल परिवार, कोदिड पीड़ित, डिफेंस बैकग्राउंड, एकल बालिका, दिव्यांगजन और खेलकोटा इत्यादि पर आधारित सहायता। यदि आप या आपके परिवार में कोई विद्यार्थी एक सुरक्षित, प्रगतिशील और उद्योगोन्मुखी करियर की तलाश में है, तो बद्दी यूनिवर्सिटी आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प है। प्रवेश प्रक्रिया एवं विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए संपर्क मा‌‌मों का उपयोग करें टोल फ्री हेल्पलाइनः 1800-123-0927 और 9459879223 | वेबसाइट: https://www.baddiuniv.ac.in

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close