शिक्षा

मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा निदेशालय में नए विद्या समीक्षा केंद्र सहित कई आधुनिक सुविधाओं का करेंगे शुभारंभ

*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर रहेंगे मौजूद*

No Slide Found In Slider.

 

*शिमला*

No Slide Found In Slider.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल सरकार ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से शिक्षा क्षेत्र में निरंतर नई पहलें लागू कर रही है। सरकार हर बच्चे को आधुनिक, समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए तकनीक-आधारित सुधारों पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 22 नवंबर को समग्र शिक्षा निदेशालय, शिमला में नई तकनीकी पहलों और अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन सुबह 10 बजे होगा, जिसमें शिक्षा सचिव राकेश कंवर सहित समग्र शिक्षा तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री निदेशालय में जिन नई सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र (Vidya Samiksha Kendra – VSK)  अहम है। हिमाचल प्रदेश उन अग्रणी राज्यों में शामिल है, जिसने शिक्षा व्यवस्था को डेटा और तकनीक-आधारित स्वरूप देने के लिए इस प्रकार का अत्याधुनिक और बहुउद्देशीय डेटा-इंटेलिजेंस आधारित VSK स्थापित किया है। राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र (RVSK) की तर्ज पर विकसित यह VSK राज्य में पारदर्शिता, दक्षता और परिणाम-आधारित निर्णय प्रक्रिया को सुदृढ़ कर रहा है। यह केंद्र पूरे प्रदेश से शिक्षण, मूल्यांकन, उपस्थिति, प्रबंधन और स्कूल संबंधी सभी रीयल-टाइम डेटा को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। VSK में कई आधुनिक डिजिटल सॉल्यूशन एकीकृत किए गए हैं—अभ्यास हिमाचल, जो बच्चों को उनके स्तर के अनुसार व्यक्तिगत सीख प्रदान करता है; जियो-टैगिंग आधारित स्मार्ट उपस्थिति प्रणाली, जो रीयल-टाइम हाजिरी दर्ज कर पारदर्शिता सुनिश्चित करती है। निपुण प्रगति, जो प्रारंभिक कक्षाओं में साक्षरता और संख्यात्मक क्षमता की निरंतर निगरानी करती है; मूल्यांकन प्रणाली, जो डेटा आधारित विश्लेषण कर सीखने की कमियों की पहचान करती है। इसी तरह शिक्षक सहायक है, जो शिक्षकों को त्वरित शैक्षणिक सामग्री और मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है।
यह डिजिटल सिस्टम स्कूलों से लेकर राज्य स्तर तक तुरंत और सटीक जानकारी उपलब्ध करा कर निर्णय प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बना रहा है। इससे शिक्षकों का प्रशासनिक बोझ कम हुआ है और वे शिक्षण गतिविधियों पर अधिक ध्यान दे पा रहे हैं।

No Slide Found In Slider.

 

*मुख्यमंत्री अन्य अवसंरचनाओं का भी करेंगे लोकार्पण*
मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा निदेशालय में विकसित अन्य सुविधाओं—Education Gallery, Program Management Studio–Conference Area और New Conference Hall—का भी उद्घाटन करेंगे। ये अवसंरचनाएं विभागीय कार्यों, प्रशिक्षणों, बैठकों और समीक्षाओं को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाएंगी।
इसके अतिरिक्त, निदेशालय परिसर में स्थापित आधुनिक Central Heating System का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे सर्दियों में यहां आरामदायक कार्य वातावरण सुनिश्चित होगा।

*गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य की दिशा में निर्णायक पहल*
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा  ने कहा कि मुख्यमंत्री  शनिवार को समग्र शिक्षा निदेशालय में नए विद्या समीक्षा केंद्र सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे, यह  हिमाचल के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नया विद्या समीक्षा केंद्र, Education Gallery, Program Management Studio, New Conference Hall और Central Heating System जैसी सुविधाएं समग्र शिक्षा की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व आधुनिक बनाएंगी। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक बच्चे को बेहतर और समान शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराना है, और इन नई पहलों से इस लक्ष्य को और अधिक मजबूती मिलेगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close