विविध

फिट इंडिया फ़्रीडम रन” हिमाचल में इस तरह…

नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का आयोजन 28 अगस्त को बिलासपुर, नाहन और सोलन जिला में किया जाना प्रस्तावित है।

 

नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी राज्य निदेशक  सेमसन मसीह ने पत्र सूचना कार्यालय शिमला को बताया कि जिला सोलन में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सेजल द्वारा “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” को चिल्ड्रन पार्क सोलन से झंडी दिखाकर कल सुबह 6 बजे रवाना किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन की उप निदेशक श्रीमती ईरा प्रभात भी मौजूद रहेंगी।

 

श्री मसीह ने बताया कि सदर चुनाव क्षेत्र से विधायक, श्री सुभाष ठाकुर द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” को मेला ग्राउंड बिलासपुर से झंडी दिखाकर कल सुबह 9 बजे रवाना किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान सेवानिवृत्त उप निदेशक (उच्च शिक्षा) श्री सुशिल पुंडीर और नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) श्री रोहित यादव भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर उपायुक्त श्री पंकज राये का भी उपस्थित होना अपेक्षित है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

श्री मसीह ने आगे बताया कि जिला सिरमौर में उपायुक्त श्री राम कुमार गौतम द्वारा चौगान, नाहन से “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” को झंडी दिखाकर कल सुबह 9 बजे रवाना किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन नाहन के जिला युवा अधिकारी श्री अनिल कुमार डोगरा भी मौजूद रहेंगे।

 

नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के गौरवशाली पावन पर्व पर देश भर में आयोजित “आज़ादी के अमृत महोत्सव “के अंतर्गत” फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में किया जा रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close