विविधविशेष

EXCLUSIVE: रिश्तों का दुश्मन बन बैठा सोशल मीडिया

सोशल मीडिया में व्यस्त रहने से पति-पत्नी में बढ़े अनबन के मामले, महिला आयोग की रिपोर्ट में खुलासा..

 

 

स्मार्ट फोन के जरिए सोशल मीडिया का क्रेज हिमाचल प्रदेश में इस तरह हो गया है कि इससे परेशान होकर परिवारिक रिश्तों में खटास के मामले सामने आने लगे हैं। यह चौकाने वाला खुलासा  हिमाचल महिला आयोग में आने वाले मामलों 

 में हुआ है। आयोग में हर वर्ष आठ से दस ऐसे केस ऐसे आ रहे हैं जिससे मात्र इसलिए पति-पत्नी में आपस में झगड़ा हुआ, क्योंकि पति या पत्नी काफी देर तक फेसबुक व व्हाट्सएप पर रहते थे। ये भी शिकायतें सामने आ रही है कि छिप कर अपने पति की चैटिंग को चैक कर रही थी और इस दौरान पति ने फोन छुड़ा लिया।

वही पति द्वारा देर तक सबुक और बाट्सऐप पर व्यस्त रहने के कारण भी संबंधों में खटास आ रही है। इस बात को कई सामाजिक संस्थाएं भी मानने लगी है। की अब इस परेशानी का ग्राफ प्रदेश में बढ़ने लगा है। पहले इस तरह के मामले प्रदेश में काफी कम थे। लेकिन अब जो शिकायतें आ रही हैं, वे हर तबके की ओर से पेश आ रही है। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

जानकारी के मुताबिक प्रदेश महिला आयोग के कोर्ट में संबंधित मामले की काउंसिलिंग की जा रही है। ये दोनों आपस में शिकायतें करते देखे जा रहे हैं कि संबंधित पक्ष का फोन काफी देर तक व्यस्त आ रहा है। आयोग का मानना है कि हालांकि शिकायत पत्र में संबंधित पक्ष अक्सर प्रताड़ना की ही शिकायत करता है, जिसमें गाली देने के बारे में भी शिकायत की जाती है, लेकिन बाद में कोर्ट में मामला लगने के दौरान दोनों फोन को व्यस्त बताते हुए देखे गए हैं। आयोग में वर्ष 2018-19 में लगभग सात ऐसी शिकायतें आई हैं। जिसमें पति-पत्नी का रिश्ता इसलिए बिगड़ा क्योंकि उनमें से किसी एक के फोन पर लगातार व्यस्त रहने से दूसरे के मन में शक पैदा हुआ है। 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close